By-नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर, बलिया। सिवानकला गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार परिवारों की पांच झोपड़ियों में रखा अनाज बकरी व नगदी समेत खानें पीनें का सारा सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों के अथक प्रयास से दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
(विकराल रूप ले चुके आग को पड़ोस के मुस्लिम परिवार के लोगों नें अथक प्रयास से किसी तरह से काबू पाया जा सका)
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिवानकला में शनिवार की रात्री को 11 बजे गांव निवासी हरेराम राजभर पुत्र मैनेजर राजभर, मुन्ना राजभर पुत्र मैनेजर राजभर,उमेश राजभर पुत्र मैनेजर राजभर,राजू राजभर पुत्र मैनेजर राजभर के आपस में सटी पांच मड़ईयों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तथा ऊंची लपटें उठने लगीं आग की लपटों को उठता देख परिवार वाले दौड़कर बाहर भागे और शोर मचाने लगे शोर की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए।पड़ोसियों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया । जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक पांचों मंडिईयों में रखा
25 कुंतल गेहूं , 3 कुंतल चावल,6 बकरीयां कपड़ा लत्ता ,20000 नगद जलकर राख हो गया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक शनिवार की रात को जब चारो लोग अपने अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने जा रहे थे।
थे तभी ये घटना घटित हो गई।
ग्रामीणों के (पड़ोस के मुस्लिम परिवार) अथक प्रयास से 2 घण्टे में आग पर काबू पाया जा सका।
0 Comments