Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले के इस नगर पंचायत में अंत्योदय श्रेणी के कार्डधारकों के हाथों को सेनिटाइज करके वितरण हुआ निःशुल्क राशन


  
रेवती,बलिया। कोविड 19 की आपदा के बीच सरकार ने एक महीने का निःशुल्क राशन देने की व्यवस्था की जो बुधवार से नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया। 
रेवती नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 में सरकारी गल्ले की दुकान पर सुबह कार्ड धारको की लंबी कतार लग गई। अंत्योदय कार्डधारकों को एक माह का निशुल्क खाद्यान्न दिया गया साथ ही पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से कोटेदार द्वारा कहा गया कि आप लोगों को कल से वितरण किया जाएगा इस बीच नगर पंचायत के सभी कोटेदारों को प्रशासन द्वारा हिदायत दिया गया कि अपनी अपनी दुकान के सामने भीड़ न लगाएं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक एक मीटर की दुरी पर बने (गोल चक्र) मे खड़ा कर बारी बारी से खाद्यान्न ले कर प्रत्येक कार्डधारकों को साबुन से हाथ धुलवाकर सेनेटाइज करने के बाद ही खदान वितरण किया गया। वितरण में कोई बाधा न आए रेवती पुलिस निगरानी में लगी हुई थी।

By-महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments