Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन के 9वे दिन भी इस थाने की पुलिस दिखी एक्टिवमोड में




रेवती, बलिया। महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को 21 दिनों के लिए लगाए गए लॉक डाउन के 9वें दिन सुबह से ही रेवती थाने की पुलिस एक्टिवमोड में दिखी।इसी क्रम में रेवती थाना प्रभारी शैलेश सिंह भी बृहस्पतिवार को एक्टिवमोड में दिखे। वह सुबह 7:00 बजे से ही पूरे दल बल के साथ क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गए।
By-महेश कुमार


इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जगह जगह लॉक डाउन में भोजन के लिए परेशान निराश्रित [गरीब व असहाय] ब्यक्तियों को भोजन की ब्यवस्था कराई । पुलिस के इस काम की लोगों के बीच में जमकर सराहना हो रही है।
लाक डाउन का अनुपालन में लापरवाही करने वालों के साथ थाना प्रभारी शैलेश सिंह सख्ती से पेश आए तथा कहा कि दोबारा ऐसी गलती हुई तो कानूनी कार्यवाही होगी।
इस दौरान हल्का इंचार्ज गजेंद्र राय,एस आई परमानंद त्रिपाठी, अरुण यादव के साथ पूरे नगर में लगातार चक्रमण कर लोगों से अपील किया कि अपने अपनें घर में रहें अन्यथा घर से बाहर ना निकले। लॉक डाउन का पालन न करने पर लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments