Ticker

6/recent/ticker-posts

4 वर्षीय आरिश खान नें रखा रमजान का पहला रोजा


सिकन्दरपुर, बलिया। आज से माहे रमजान की शुरुआत हुई बड़े, बूढ़े ,औरतें और बच्चों ने रमजान के महीने का हर्ष उल्लास के साथ स्वागत किया और रोजा रखना शुरू किया।

इसी दौरान सिकंदरपुर के मोहल्ला डोमन पूरा निवासी इम्तियाज अहमद खान का 4 वर्षीय पुत्र आरिश खान भी 15 घंटे का रोजा रखकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया जब आरिश खान से पूछा गया कि तुम एक छोटे से बच्चे हो कैसे 15 घंटा बिना जल और अन्न के रह गए तो उसने बताया कि मेरे मम्मी पापा ने बताया है कि रोजा रहने से अल्लाह खुश होता है और मांगी हुई मुराद पूरी होती है।
और यह भी बताया है कि रमजान बहुत ही पवित्र महीना है इस महीना में अल्लाह से मांगने वाले हर दुआएं पूरी होती है खास करके उनकी जो पूरे दिन भूख और प्यास से रहते हैं और अल्लाह की इबादत करते इसलिए मैंने आज रोजा रखा और मैं अपनी मां बाप की सलामती के साथ अल्लाह से दुआ करता हूं कि भारत से करो ना खत्म हो जाए और फिर से मस्जिद और मंदिर आबाद हो

Post a Comment

0 Comments