Ticker

6/recent/ticker-posts

खाना बनाते समय गैस चूल्हे के संपर्क में आ जाने से 15 वर्षीय किशोरी झुलसी



सिकन्दरपुर, बलिया। गैस पर खाना बना रही 15 वर्षीय किशोरी चूल्हे के संपर्क में आजानें से बुरी तरह झुलस गई, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
गुरुवार की दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी प्रीति पुत्री वीरेन्द्र प्रसाद गोंड़ को जली हुई अवस्था में तथा दर्द से कराहते हुए परिजन लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को खराब होता देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

किशोरी ने यह बयान दिया है कि वह दोपहर को गैस पर खाना बना रही थी कि अचानक उसके कपड़े में। किसी कारण से आग पकड़ लिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई।किशोर के माता पिता पंजाब में रहते हैं।

सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने जांच पड़ताल कर, 108  एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल। के लिए रवाना कर दिया।



Post a Comment

0 Comments