Ticker

6/recent/ticker-posts

डीसीएम के धक्के से 11 वर्षीय साइकिल सवार बालक घायल



सिकन्दरपुर, बलिया। मनियर मार्ग पर पुरुषोत्तमपट्टी के समीप डीसीएम के धक्के से 11 वर्षीय साइकिल सवार बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मनियर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपट्टी निवासी जकरुद्दीन अंसारी का 11 वर्षीय पुत्र अय्युब अंसारी मंगलवार की सुबह 9:00 बजे साइकिल द्वारा स्थानीय पुरुषोत्तमपट्टी चट्टी पर बिस्किट खरीदने गया हुआ था वापस आते समय वह जैसे ही सड़क किनारे साइकिल लेकर पहुंचा ही था कि अचानक सिकन्दरपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे DSM वाहन ने उसकी साइकिल को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह वहीं सड़क पर गिर कर गम्भीर रुप से घायल हो गया।

घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने उसे घायलवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होता देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वहीं चट्टी पर उपस्थित लोगों ने DCM को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

By-रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments