By-इमरान खान, नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर, बलिया। स्वास्थ्य विभाग बलिया से मिले लिस्ट के आधार पर बघुड़ी व नवानगर के लैब टेक्नीशियन टीम नें डायल 108 व स्थानीय प्रशासन की सहायता से आधा दर्जन लोगों के सैम्पल लेकर Covid-19 जांच के लिए बलिया भेजा ।
रविवार की दोपहर को लैब टेक्नीशियन अशोक राय (पी एच सी) बघुडी व धर्मेंद्र प्रसाद न्यू पी एच सी नवानगर, तथा 108 सिकन्दरपुर की टीम नें स्थानीय प्रशासन की सहायता से तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जाकर बाहर से आए चिन्हित व्यक्तियों का जांच सेंपल लिया।
इसी क्रम में उन्हों नें सूरज पासवान पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी मालदह बघुडी,विश्राम प्रसाद पुत्र महात्मा प्रसाद निवासी चांड़ी,द्वारिका यादव पुत्र जमुना यादव निवासी बसरिखपुर,नरेंद्र पुत्र रमाशंकर राजभर निवासी भांटी,नगेंदर पुत्र गोकुल राम निवासी किकोढ़ा,अमरेंद्र कुमार पुत्र गोकुल राम निवासी किकोढ़ा आदि का कोरोना जांच सेम्पल लेकर बलिया भेज दिया। तथा समय कम होनें के कारण एक गोंसाईं पुर निवासी व्यक्ति का जांच सैम्पल नहीं लिया जा सका टीम नें कहा कि अगले दिन उसका भी सेम्पल ले लिया जाएगा।
टीम के द्वारा सभी लोगों को घर के अंदर रहनें को कहा गया।
0 Comments