Ticker

6/recent/ticker-posts

इस युवा समाजसेवी नें COVID-19 से बचाव के लिए लोगों में बांटी ये चीजें


रेवती। बलिया। रेवती नगर पंचायत के युवा समाजसेवी अमित पांडेय उर्फ (पप्पू) ने महामारी करोना वायरस [COVID-19] से बचाव के लिए सैकड़ों लोगों में  माक्स ,सैनिटाइजर, व साबुन बांटा।

इस अवसर पर श्री पांडेय सभी लोगों से कहा कि इन चीजों का इस्तेमाल करके आप [COVID-19] से बच सकते हैं।
कहा कि अपने मुंह को मास्क से ढक कर रखें घर में या घर से बाहर आते जाते समय साबुन व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। 

कहा कि हमें कोरोना वायरस से घबराना नहीं है बल्कि इस पे काबू कर के पूरे विश्व को एक मैसेज देना है। 
कहा कि यह वायरस ऐशा दुश्मन है जिसे हम देख भी नहीं सकते और ये हमारे ही बीच में रहता है। इसका सबसे बड़ा हथियार सावधान व साफ सफाई तथा आपस में दूरी बनाकर रहना है। 

आप साफ सफाई पे विशेष ध्यान दे भीड़ भाड़ से बचे ,मुंह नाक, को हमेशा ढक कर रखें,और बाहर की चीजों से जब भी टच करे तो ध्यान दे हाथ साबुन से अच्छी तरह से वाश करे और सेनिटेज करे। अगर इतनी सावधानी कर लिए तो हम अवश्य उस बीमारी को जड़ से खतम करनें में पूरी तरह सफल होंगे।


रिपोर्ट महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments