Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,शराब व नगदी समेत 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे


By-आरिफ अंसारी

प्रेस नोट जनपद बलिया
फेफना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 01 अदद वैगन आर से 09 पेटियों व 11 बोरियों में (कुल 898 अदद बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब व विक्री के 48,000/- रुपये बरामद।*

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 04.03.2020 को शशि मौली पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व उ0नि0 योगेन्द्र सिंह यादव मय हमराह व स्वाट टीम के हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव मय हमराह के साथ होली त्यौहार के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित हेतु फेफना तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मिठवार से अमसेन सिंह के घर पर अवैध शऱाब तस्करी करके लायी गयी है और वहां से गाड़ियों में लादकर दूसरे स्थानों पर ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर दबिश देकर दो व्यक्तियों - अमन सेन सिंह पुत्र सच्चिदानन्द सिंह निवासी मिठवार थाना फेफना बलिया व राहुल यादव पुत्र विजय यादव निवासी चावनपुरगनी थाना कासिमाबाद गाजीपुर को समय 21.045 बजे पकड़ लिया गया । एक व्यक्ति रवि यादव पुत्र भूपराम यादव निवासी हरिहरपुर थाना गड़वार बलिया जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से खड़ी वैगन आर नं0 WB 02 T 3187 में लदी कुल 09 पेटी व 07 बोरियां तथा पास में बने भूसे के कमरे से 04 बोरियों में कुल 898 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामातलाशी ली गयी तो अमन सेन सिंह के कब्जे से 48,000/- रुपये बरामद हुआ। पुछताछ में बताया कि यह रुपया शराब बिक्री का है। कड़ाई से पुछताछ में उक्त लोगों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जिसमें फरार रवि यादव भी शामिल है। हम लोग मिलकर शराब की तस्करी करतें हैं। चन्डीगढ़ से शराब लाकर गाजीपुर, बलिया व बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इस सम्बन्ध में थाना फेफना पर मु0अ0सं0 31/2020 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 व 419,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया जा रहा है तथा वाहन को 207 MV  एक्ट में सीज कर दिया गया है,फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अमन सेन सिंह पुत्र सच्चिदानन्द सिंह निवासी मिठवार थाना फेफना बलिया। 
2- राहुल यादव पुत्र विजय यादव निवासी चावनपुरगनी थाना कासिमाबाद गाजीपुर।
*फरार शराब तस्करः-* 
रवि यादव पुत्र भूपराम यादव निवासी हरिहरपुर थाना गड़वार बलिया।
*बरामदगीः-*
1- 09 पेटियों व 11 बोरियों में (कुल 898 अदद बोतल अवैध अंग्रेजी शराब,किमती लगभग 7,20,000/- रुपये)।
2- शराब विक्री के 48,000/- रुपये नकद।
3- 01 अदद वैगन आर नं0 WB 02 T 3187 ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. शशि मौली पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक फेफना मय हमराह । 
2- उ0नि0 योगेन्द्र सिंह यादव थाना फेफना मय हमराह।
3- हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव का0 वेदप्रकाश दूबे स्वाट टीम बलिया। 
*दिनांक 05.03.2020*

Post a Comment

0 Comments