By-महेश कुमार
रेवती।स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा सारिब ग्राम सभा के पाण्डेय के छपरा में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो परिवारों की झोपड़ियां सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसमें एक युवक का हाथ झुलस गया इस आग की लपट में एक बकरी जलकर मर गयी।
बताते चलें कि रविवार को लगभग 11 बजे पाण्डेय के छपरा निवासी छट्ठू यादव की लड़की चूल्हे पर खाना बना रही थी।इसी बीच चूल्हे से उड़ी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी।
लोग जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसमें रखे सारे सामान जल कर राख हो गई। इसी बीच घर में रखा गैस सिलीण्डर फट गया इस घटना में छट्ठू यादव के 18 वर्षीय पुत्र दीपक का हाथ झुलस गया। जिसमे एक बकरी जल कर मर गई। घटना कि सूचना मिलते ही एसआई परमानन्द त्रिपाठी अपने मातहतों के साथ पहुंचे।तभी प्रधान मनोज यादव तथा लेखपाल मौके पर पहुंच गये ग्राम प्रधान द्वारा पीड़ीतों के लिए जरूरत की सामग्री भोजन व्यवस्था की गई।
0 Comments