Ticker

6/recent/ticker-posts

इलाज कराने आए मरीज में कोरोना से मिलते जुलते लक्षण को देखते हुए डाक्टरों नें सदर अस्पताल भेजा



@नुरुलहोदा खान

सिकन्दरपुर, बलिया। कोरोना वायरस के मिलते जुलते लक्षण को देखते हुवे डाक्टरों नें मरीज को सदर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया।

गुरुवार की शाम को ग्राम सभा मासूमपुर निवासी एक युवक शुर्यप्रकाश 33 को उसके परिजन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए, जहां पर डॉक्टरों ने गहनता से जांच पड़ताल किया बीमारी के लक्षण क्रोना वायरस से मिलता जुलता होनें के कारण डॉक्टर व्यास कुमार व डॉक्टर केशव प्रसाद नें आपसी सलाह मशवरा करनें के बाद जिले से स्पेशल एम्बुलेंस मंगाकर जांच हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।
बताते चलें की उक्त व्यक्ति ग्रेटर नोएडा में के किसी कम्पनी में काम कर रहा था तथा पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत ज्यादा खराब थी इलाज कराने के बाद भी जब तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिवार वाले उसे वापस घर बुला लिए।घर आनें के बाद गुरुवार को परिजन सामुदायिक स्वाथ्य केंद सिकन्दरपुर लाकर डॉक्टर को दिखलाए जहां पर चेकअप के बाद कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments