Ticker

6/recent/ticker-posts

दो लोगों के आपसी विवाद में चली गोली से छत पर खड़ा व्यक्ति घायल

@महेश कुमार

रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत  रामपुर गांव में शनिवार की रात दो लोगों के आपसी वाद विवाद के दौरान हुुई फायरिंग के चलते छत पर खड़े एक युवक को गोली लगने से घायल हो गया । घटना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है ।
शनिवार की रात 8 बजे पियरौटां गांव निवासी राजीव सिंह उर्फ पुप्पू सिंह रामपुर गांव गये थे। संतोष गुप्ता (33 वर्ष ) के घर के समीप किसी मामले को लेकर उसका विमलेश पांडेय उर्फ पिन्टू पांडेय से वाद विवाद हो गया । वाद विवाद के दौरान कट्टा से हुई फायरिंग के चलते छत पर खड़े संतोष गुप्ता को नाक के ऊपर आंख के नीचे गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही एस एच ओ शैलेश सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तथा घायल संतोष गुप्ता को सी एच सी रेवती पर भर्ती कराया । प्राथमिक उपचार के पश्चात तत्काल उसे बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना पाकर एडिशनल एस पी संजय कुमार व  सी ओ बैरिया अशोक सिंह भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली तथा स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया । पुलिस द्वारा आरोपी  राजीव सिंह उर्फ पुप्पू सिंह को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही हैं ।

Post a Comment

0 Comments