By-रजनीश कुमार
सिकन्दरपुर (बलिया)
बलिया मार्ग पर सरकंडा मोड़ के समीप बाइक द्वारा मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे युवक महिलाओं को बचाने में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लीलकर अंतर्गत पंपापुर निवासी दो युवक विजय राजभर (25) पुत्र मुन्ना राजभर तथा धनंजय राजभर (28)पुत्र राधेश्याम राजभर रविवार की शाम को बाइक द्वारा मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बलिया की तरफ जा रहे थे।
वह जैसे ही सरकंडा मोड़ के समीप पहुंचे कि अचानक सड़क पार कर रही कुछ महिलाओं को बचाने के चक्कर में इनकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई जिससे दोनों सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां पर जुटे स्थानीय लोगों नें दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
0 Comments