सिकन्दरपुर, बलिया। दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो गम्भीर रूप से घायल हो गए डॉक्टर नें दोनों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा।
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सुनील कुमार गोंड 25 पुत्र चंद्रमा गोंड शनिवार की भोर में शौच करने के लिए खेत की तरफ जा रहा था वह जैसा ही मिर्जा पुर चट्टी के समीप पहुंचकर सड़क पार कर रहा था कि अचानक
अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया।
जिससे वह वहीं सड़क पर गिरकर गम्भीर अवस्था में 2 घंटे तक पड़ा रहा।
दो घंटे बाद वहां पर जुटे स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होता देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वहीं एक अन्य घटना में बिजलीपुर निवासी प्रेमचन्द का 5 वर्षीय पुत्र अविनाश शनिवार की सुबह। 8:00 बजे। स्थानीय चट्टी पर सड़क पार कर रहा था कि अचानक सिकन्दरपुर के तरफ तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात बोलेरो ने कार नें उसे धक्का मार दिया। जिससे वह वहीं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बोलेरो सवार वहां से फरार हो गया घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने निजी साधन से अचेत अवस्था में से उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होता देख डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments