सिकन्दरपुर। बलिया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र नवानगर के जूनियर हाई स्कूल सिकन्दरपुर के सभागार में गुरुवार को जीवन कौशल शिक्षा एवं मीना मंच के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर एसएन त्रिपाठी व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।
इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा देते समय शिक्षकों को समग्र शिक्षा व जीवन कौशल की जानकारी का होना बहुत ही आवश्यक है जिससे कि शिक्षक वर्तमान समय में स्कूल आने वाले गांव के बच्चों को आधुनिक जानकारी के साथ ही उनके जीवन में होने वाले व्यवहारों के संबंध में जानकारी दे सकें । उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय आने वाले सभी छात्राओं को विशेष रूप से शिक्षा व उनके जीवन के बारे में विस्तृत रूप से बताएं उनके साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए समान अवसर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
। विद्यालयों में स्वच्छता की जानकारी व्यक्तिगत व सामाजिक रूप से भी दी जाए । इस दौरान विनय कुमार यादव,अभिलाष चंद मिश्र, अमरनाथ यादव, लल्लन शर्मा ,अजीत कुमार सिंह, बुद्धि राम वर्मा, गौहर हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे । अध्यक्षता जहीर आलम अंसारी व संचालन अरविंद सिंह ने किया ।
0 Comments