नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर(बलिया) करोना से बचाव के सरकारी आदेश के बाद भी तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर के कुछ विद्यालय मंगलवार को भी खुले रहे । उन विद्यालय संचालको में बच्चो कि सुरक्षा को लेकर के कोई चिंता नही है। करोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा लाख प्रयास किया जा रहा है, बावजूद उसके विद्यालय संचालक अपने विद्यालय की ग्राफ बढ़ाने हेतु छुट्टी के आदेश के बावजूद भी
विद्यालय को खोल रहे हैं लेकिन उनको छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर तनिक भी चिंता नहीं है जबकि देश व प्रदेश की सरकारों ने विद्यालय को 23 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर किया है बावजूद इसके कतिपय प्राइवेट विद्यालय खोले जा रहे हैं। जबकि मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर ने सूचना मिलने पर निरीक्षण कर आइडियल पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर और सनराइज स्कूल सिकंदरपुर को खुले पाए जाने पर सख्त चेतावनी देते हुए बंद कराया और कहा कि अगर शिक्षा क्षेत्र नवानगर में कोई भी विद्यालय खुले पाए जाते हैं उनकी मान्यता प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments