Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक द्वारा घर जा रहा दुकानदार सड़क दुर्घटना में हुआ घायल।




सिकन्दरपुर, बलिया। बलिया मार्ग पर घुरी बाबा के टोला के समीप आधे घंटे से सड़क किनारे दर्द से कराह रहे 30 वर्षिय युवक को इलाज हेतु वहां से गुजर रहे स्थानीय राहगीरों ने पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सोमवार की देर रात विनोद प्रजापति 30 पुत्र अमरनाथ प्रजाति निवासी कैथवलिया मासुमपुर, सिकन्दरपुर बलिया मार्ग के घुरी बाबा के टोला के समीप आधे घण्टे से घायलवस्था में पड़ा था। कि अचानक वहां से गुजर रहे युवकों ने। उसे घायल अवस्था में देख उसके परिजनों को सूचना दी तथा तुरंत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होता देख उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर।
घायल विनोद प्रजापति का स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर मिठाई व चाय की दुकान है। सोमवार की शाम को वह दुकान बंद करके बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था कि यह सब घटना हो गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Post a Comment

0 Comments