सिकन्दरपुर, बलिया। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम के जयंती के उपलक्ष में विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा सिकन्दरपुर के सेक्टर प्रभारी व बुथ अध्यक्षों की बैठक संपन्न।
बालूपुर मार्ग पर स्थित BSP कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक रविवार की दोपहर को आहूत की गई जिसके मुख्य अतिथि विनायक कुमार मौर्या जिला सचिव बलिया थे।
बैठक में मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 15 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक माननीय कांशी राम जी की जयंती को पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर मनाया जाएगा। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के सभी सेक्टर प्रभारी व पदाधिकारियों को वहां पर हर विधानसभा से बढ़-चढ़कर कार्यकर्ताओं को लेकर के चलना है। जिससे विरोधियों की दिल दिमाग में यह बैठ जाए कि अब बहुजन समाज पार्टी एक्टिव हो चुका है, अब हमारा झूठ नहीं चल पाएगा।
कहा कि पार्टी के युवा आपसी भाईचारा स्थापित करें क्योंकि बहन जी का आदेश है की पार्टी के सभी युवा चाहे वो किसी भी जाति वर्ग के हो आपस में बटे नहीं आपस में सामाजिक भाईचारा स्थापित करके कार्यक्रम को सफल बनाएं।
पत्रकारों से वार्ता में मुख्यअतिथि ने कहा कि जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में दलित शोषित पिछड़ों के लिए सत्ता में भागीदारी के लिए जागृति पैदा करना है।
कहा कि जिले के हर विधानसभा में सेक्टर वाइज बैठक की जा रही है तथा यह रणनीति बनाई जा रही है कि कैसे सेक्टर अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सभी कार्यकर्ता चंदा इकट्ठा करके गाड़ी वगैरह की व्यवस्था कैसे करेंगे ताकि सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
उन्हों नें समाज के गरीब लोगों से अपील किया की चमचागिरी तथा सत्ता के चकाचौंध में ना आवे कहा कि मान्यवर कांशीराम ने पूरा जीवन त्याग और तपस्या किया।
कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सपना था दलितों सोसितों, पिछड़ों ,किसानों, मजदूरों व महिलाओं के लिए सामाजिक परिवर्तन लाना सामाजिक बराबरी आर्थिक बराबरी को हासिल करना सत्ता पर कब्जा करना उन्होंने। कहा कि सभी लोग बाबा साहेब की किताबों को पढ़े और इसकी तैयारी करें कि कैसे सत्ता पर यहां से गरीबों का कब्जा होगा।
होली के अवसर पर उन्होंने कहा कि फासीवादी सरकार है हिंदू मुस्लिम की एक समस्या खड़ा करके आपस में बैमनुसता पैदा कर रही है, उससे बचने का प्रयास करें , और होली त्यौहार का मुख्य उद्देश्य है आपसी भाईचारा बनाना , दैनिक जीवन में जो गलतियां हो जाती है उसमें छोटे-मोटे मन मोटाओ होते हैं उसको गले मिलकर दूर करना और आपसी सौहार्द कायम करना जिससे देश और हमारा समाज मजबूत हो।
पूर्व जिला संयोजक (बलिया) भारतेंदु चौबे ने कहा कि झूठों की सरकार है, और झूठ बोलकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना लिया, होली त्यौहार पर उन्होंने कहा कि,होली के त्यौहार पर असर तो पड़ना है क्योंकि महंगाई चरम सीमा पर है,कहा कि अगर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार रहती तो इतना महंगाई नहीं होती।
महंगाई का मुख्य कारण भाजपा की सरकार है।
क्षेत्रवासियों से उन्होंने कहा है कि हिंदू मुसलमान सब आपस में मिलजुलकर आपसी सौहार्द पूर्ण तरीके से होली के त्यौहार को मनाएं।
कहा की यह मेरी कामना है की होली का त्योहार हमारे विधानसभा में शकुशल , शांति व सौहार्दपूर्ण,आपसी भाई चारे के साथ सम्पन्न हो जाए।
इस अवसर पर सतेंद्र राजभर , जितेंद्र कुमार भारती, विजेंद्र सिंह, शिव प्रकाश मौर्या, गुड्डू मलिक, चंदन यादव, संजीव वर्मा, सनी कुमार, अनिल मास्टर, अभिषेक राव, सागर, अजीत, बबलू ,धन मन पासवान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरेश राम,ने किया तथा संचालन जयप्रकाश यादव नें किया।
0 Comments