रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के हिता का पुरा मे नव युवक वजरंग दल द्रारा कलश यात्रा निकाली गयी 5 मार्च को मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कि गया है श्री हनुमान जी मूर्ति की स्थापना 6 मार्च को कि जायेगी 7 मार्च को दो गोलीया हरिकीर्तन कि गयी एक बिहार एव उत्तर प्रदेश कि गयी है 8 मार्च को विशाल भण्डारा आयोजित किया गया है नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी मूर्ति स्थापना के पहले गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी हनुमान मन्दिर से हिता का पुरा होते नाथ बाबा कि मन्दिर से मुसफि चौराहा से भगत सिह चौराहा से प्यारे लाल चौराहा से हिता का पुरा होते मन्दिर पर कलस यात्रा पहुची हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में धार्मिक गीतों एवम श्राद्धालुओ के जयकारों से पूरा क्षेत्र ही धार्मिक मय बना रहा। ह्मुमान मंदिर से निकली कलश में महिलाओं एवम कुँवारी कन्याओं ने कलश में जल भर कर क्षेत्र भ्रमण कर नव निर्मित मन्दिर में आ कर समाप्त हो गया। आयोजित की जायेगी। इस मौके पर राजा सिह,दिलीप सिह,बवन सिह,शुभम सिह,पंकज सिह,मुन्ना रववार,अनुप गुप्ता,ड़ा० प्रतिभा सिह,रिता सिह,रानी सिह,पिनकि सिह,रिता गुप्ता,भोलु सिह,आदि लोग नेतृत्व कर रहे थे।
रिपोर्ट- आरिफ अंसारीरी
0 Comments