@नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर(बलिया)-जहा एक तरफ सैनिटाइजर की पूरे देश में कमी है और जिनके पास है वो काली बाजारी में लगे है। वहीं रुद्रवार गाव के होम्योपैथी डॉ पंकज मिश्रा ने कहा कि सबसे बेहतर सैनिटाइजर होम्योपैथी में है और अपील भी किया पूरे होम्योपैथी ड्रा से की इस बिना पैसे लिए आम लोगों तक पहुंचाए
(Azadirachta in,Q and calendula off.Q) जो एक दवा है। नीम की पत्ती से दूसरा गेंदा का फूल से और इसमें 91% अल्कोहल है। उन्होंने इसे बेहतर सेनिटाइजर बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यक्ति अपने मुंह को मास्क से ढके रहे। कोरोना वायरस से घबराए नहीं बल्कि इस पे काबू कर के पूरे विश्व को एक मैसेज देना है। ये ऐशा दुश्मन है जिसे हम देख भी नहीं सकते और ये हमारे ही बीच में रहता है।इसका सबसे बड़ा हथियार सावधानियां है आप साफ सफाई पे विशेष ध्यान दे भीड़ भाड़ से बचे ,मुंह नाक को हमेशा ढके,और बाहर की चीजों से जब भी टच करे तो ध्यान दे हाथ साबुन से अच्छी तरह से वाश करे और सेनिटेज करे।
0 Comments