Ticker

6/recent/ticker-posts

संत परमानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगभानपुर (मऊ) में ओम साईं चैरिटेबल आई हॉस्पिटल संवरा (बलिया) के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन


बलिया। नेहरू युवा सामाजिक समरसता सेवा समिति रजडीहा हलधरपुर(मऊ)के सौंजन्य से संत परमानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगभानपुर मऊ के परिसर मे 15 मार्च 2020 को ओम साईं चैरिटेबल आई हॉस्पिटल संवरा (बलिया) के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नेत्र परीक्षण, निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मे ओम साँई चेरिटेबल आई हास्पिटल संवरा (बलिया) के प्रबंध निदेशक डा0 पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व मे ओम साँई अस्पताल संवरा के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सैकडो नेत्र रोगियो का परीक्षण कर लागत मूल्य पर चश्मा वितरित कर मोतियाबिंद रोग से चिन्हित व्यक्तियों का पंजीकरण कर कैंप में पंजीकृत व्यक्तियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन में 50 प्रतिशत की छूट दिया गया।

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मे ओम साँई चेरिटेबल आई हास्पिटल संवरा के चिकित्सकों सहित गोपाल सिंह,श्री भगवान सिंह,सतीश मिश्रा, राज नारायण सिंह उर्फ राजू सिंह,पारसनाथ मिश्र,रामसूरत मिश्रा आदि क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने मुख्य रूप से सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments