Ticker

6/recent/ticker-posts

वैश्विक महामारी नोबेल कोरोना के चलते 31 मार्च तक मां जलपा मंदिर बंद।



सिकन्दरपुर, बलिया। 31 मार्च तक बंद रहेगा मा जलपा का मुख्य द्वार अंदर जाना पूरी तरह से वर्जित।

नगर स्थित मां जाल्पा मंदिर के मुख्य द्वार पर सोमवार की शाम को मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में प्रवेश वर्जित कर बैनर लगा दिया गया जिसमें 31 मार्च तक हर खास व आम को मन्दिर में प्रवेश करना पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। यह सब नोबेल कोरोना (कोबिड 19)के चलते चल रहे देश भर में अभियान के मद्देनजर किया गया है।


Post a Comment

0 Comments