@नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर, बलिया। छात्रनेता ने अस्पताल में मास्क और सैनिटाइजर वितरण कराने के संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय सिकन्दरपुर को सौंपा ज्ञापन।
शनिवार को छात्र नेता सुमन्त कुमार तिवारी के नेतृत्व में छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराते हुए उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग को ज्ञापन सौंपा।
पत्रक में कहा गया है कि वर्तमान समय में विश्व स्तर पर महामारी जैसी स्थिति कोरोना वायरस के रूप में एक गंभीर समस्या बन गई है, जो पूरे विश्व में फैल गई है जिसका इलाज और बचाव प्रत्येक नागरिक को अति आवश्यक हो गया है।
कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर जहां प्रत्येक दिन 300 से 400 मरीजों तथा उनके परिजन लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन वर्तमान समय में। कोरोना जैसी गंभीर बीमारी का इलाज तो किया जा रहा है लेकिन इसके बचाव के लिए सीएचसी सिकन्दरपुर में कोई भी व्यवस्था नहीं है जो कि आज के समय में यह गंभीर विषय है जबकि आम और साधारण आदमी इससे बचाव के समान मास्क,सेनिटाइजर खरीदने के लिए बाजार में जाता है या तो उपलब्ध नहीं है या फिर कहीं है तो बहुत मांगे दामों में बिक रहा है जो कि आम और साधारण आदमी के बस की बात नहीं है वह खरीद सकें , जबकि इसकी व्यवस्था चिकित्सालय में होनी चाहिए जिससे लोग आसानी से पा सके।
इसलिए हम सभी छात्र नेतागण आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि इस विषय पर तत्काल रुप से गंभीर होने की आवश्यकता है और इसे उपलब्ध कराने की जरूरत समझते हैं हम सभी लोग उम्मीद करते हैं कि आप इस विषय पर तत्काल रुप से एक्शन लेने की कृपा करेंगी और इसे सामाजिक और तौर पर उपलब्ध और वितरण कराने के आदेश चिकित्सा अधीक्षक सिकन्दरपुर को देंगी।
इस दौरान जितेश कुमार वर्मा,विनोद यादव, वृजेश यादव, अजीत यादव आदि छात्र नेता मौजूद रहे।
इनसेट-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में डॉक्टर,फार्मासिस्ट,वार्ड ब्वाय,स्वीपर आदि लोग सिर्फ मास्क के सहारे काम कर रहे हैं इसके अलावा उनके लिए उच्चाधिकारियों की तरफ से किसी भी तरह का बचने का विशेष व्यवस्था नहीं किया गया है,एक अनजाने खतरे के बीच काम करने को विवश हैं।
0 Comments