Ticker

6/recent/ticker-posts

हम लोगों को अपनें अपनें घरों में रहकर इस कोरोना वायरस को पूरे देश से भगाना है-विनीत पाण्डेय

@नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्रीय विधायक के निर्देश पर BJP कार्यकर्ताओं नें जरूरत मंदों में खाने पीनें का सामान वितरण किया।
शोमवार की दोपहर को 359 बिधानसभा सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं नें वार्ड नं० 7 व वार्ड नंo 11 में जाकर लॉक डाउन में अपनें घरों में रह रहे गरीब व मजदूर तथा जरूरत मंदो को खाने पीने का सामान वितरण किया।

इस अवसर पर विनीत पाण्डेय उर्फ बिट्टू नें सभी लोगों से कहा कि पूरे देश मे महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते लॉक डाउन कर कर दिया गया है तथा लोगों को अपनें अपनें घरों में रहनें को कहा।
कहा कि हम लोगों को अपनें अपनें घरों में रहकर इस कोरोना वायरस को पूरे देश से भगाना है।
इस अवसर पर वार्ड नं० 7 के सभासद सुनील कुमार, ज्ञान प्रकाश,मण्डल अध्यक्ष शुभम सोनी, रजत सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments