Ticker

6/recent/ticker-posts

रोस्टर के हिसाब से सभी सफाई कर्मी कार्य करेंगे-खंड विकास अधिकारी





सिकन्दरपुर। बलिया । ग्राग्राम सभाओं में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी की नियुक्ति होने के बावजूद भी मिल रही शिकायत पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए समस्त सफाई कर्मियों को रोस्टर के तहत कार्य करने का निर्देश दिया है । शुक्रवार को विकासखंड नवानगर के सभागार में सफाई कर्मियों की  आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी नवानगर पीएन त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक गांव में दो से तीन सफाई कर्मियों की नियुक्ति होने के बावजूद भी लगातार गांव में गंदगी होने की सूचनाएं मिल रही हैं ।आज से  रोस्टर के हिसाब से सभी सफाई कर्मी कार्य करेंगे जो महीने में प्रत्येक 2 सप्ताह रोस्टर के हिसाब से और 2 सप्ताह अपने गांव में कार्य करेंगे जिससे कि गांव में व्याप्त गंदगी को दूर किया जा सके व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव किया जा सके । उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कहीं से कोई सफाई कर्मी अपने कार्य में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसका वेतन रोकने का कार्य तथा मानिटरिंग हेतु लगे सचिवों को भी लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया । इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल वर्मा, योगेंद्र कुमार, विनोद गुप्ता,अरविंद निगम , नागेंद्र यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments