Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आकर साइकिल सवार दो छात्राओं की दर्दनाक मौत


बेल्थरा, बलिया।  प्रदेश की योगी सरकार के कोरोना वायरस के मद्देनजर एक तरफ जहां 2 अप्रैल तक प्रदेश के सभी स्कूल कालेजों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है,वहीं दूसरी तरफ निजी स्कूल संचालक के मनमानी से दो मासूम छात्राओं की बुधवार की सुुबह घर से स्कूल जाते समय तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।


प्रदेश के जनपद बलिया के उभाव थाना अंतर्गत फरसाटार  निवासी सोनम कुमारी (11) पुत्री पिंटू प्रसाद तथा अंशु कुमारी (12) पुत्री शिवबसंत "मदर जामिला नेशनल इंटर कॉलेज फरसाटार बलिया"  की कक्षा 6 की छात्रा थी, बुधवार की सुबह  दोनों साइकल द्वारा स्कूल जा रही थी, वह जैसे ही फरसाटार के भूआरी मोड पर पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक (UP61T 7293) नें दोनों को रौद दिया , जिसमें घटना स्थल पर ही  दोनों की दर्दनाक  मृत्यु हो गई। 
स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त दोनों छात्राओं के शव को उभाव थाना पर लाया गया, जिसे पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बलिया भेजा गया। 

Post a Comment

0 Comments