सिकन्दरपुर (बलिया) विद्युत स्पर्श घात लगने से 20 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलस गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी, निवासी मक्खन लाल साहनी का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार साहनी घर के अंदर कोई काम कर रहा था। वह जैसे ही घर के अंदर लगे टीन शेड(करकट) के नीचे पहुंचा की अचानक उसके ऊपर से लटक रहे विद्युत प्रवाहित तार उसके कंधे के संपर्क में आ गया। जिससे वह अचेत होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा।
घटना के बाद आनन-फानन में परिवार वाले उसे निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ता देख डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments