रेवती, बलिया। स्थानीय थाना में पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक” की स्थापना की गयी।अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना के साथ ही जरुरतमंदो की सहायता का कार्य शुरू कर दिया गया।थाना क्षेत्र के सभी समर्थ नागरिकों से अपील किया गया कि इस बैंक में अपनी सामर्थ्य अनुसार आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला, तेल, आलू, अन्य खाद्य पदार्थ दान करें ताकि ऐसी कठिन परिस्थिति में जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों की मदद की जा सके ।
एसएसओ शैलेष सिंह ने ऐसी परिस्थिति को देखते हुए पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक की व्यवस्था की जहां जरुरतमंदो की सहायता हो सके एसएचओ शैलेश सिंह ने सामर्थ्यवान लोगों से अपील किया कि अन्नपूर्णा बैंक में यथाशक्ति के अनुसार आटा, चावल, दाल, सब्जी, तेल, खाद्य पदार्थ का दान दे सकते है।एसआई मयाशंकर दुबे, एसआई गजेंद्र राय परमानंद त्रिपाठी, एसआई एस के पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments