Ticker

6/recent/ticker-posts

वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर संविदा विद्युत कर्मी कार्य बहिष्कार कर बैठे धरने पर।



सिकन्दरपुर, बलिया। 5 महीनों से वेतन भुगतान न होने से नाराज विद्युत कर्मी पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई काट कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे, आला अधिकारी के आश्वासन तक रहेगा धरना जारी।
स्थानीय विद्युत उपकेंद्र, सिकन्दरपुर पर शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे वेतन भुगतान ना होने से नाराज संविदा विद्युत कर्मियों ने पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई, कट कर दी तथा विद्युत उपकेंद्र पर ही आला अधिकारियों के आश्वासन मिलने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए कहा कि जब तक कोई उच्च अधिकारी आश्वासन नहीं देगा तब तक धरना जारी रहेगा।

जे ई सिकन्दरपुर,
जे ई सिकन्दरपुर, ने फोन वार्ता में बताया कि उच्च अधिकारी से बात हुई है शाम तक वेतन भुगतान होने का आश्वासन अधिकारी द्वारा दिया गया है।
उधर विद्युत कर्मी इस बात पर अड़े रहे कि जब तक उच्च अधिकारी स्वयं आकर आश्वासन नहीं देंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगा, क्योंकि होली का त्यौहार सर पर है ऊपर से 5 महीनों से वेतन रुका पड़ा है कैसे त्यौहार मनाएंगे अभी तक बच्चों के कपड़े तक नहीं खरीदे गए हैं। कहा कि त्योहार से जुड़ी अभी तक कोई भी खरीदारी नहीं हुई है।
समाचार लिखे जाने तक हड़ताल जारी था।

इकबाल अहमद, राम दरस, ऋषि कांत, संतोष वर्मा,योगेश, उमेश यादव, रामाशंकर,श्री किशुन, रमेश ओझा, भीम यादव, राकेश यादव, सुमित, मनीष, वीरेंद्र, समरजीत, आकाश,अमरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, जितेंद्र यादव,नितेश कुमार, शिवकरण संतोष,यादव अभिनंदन यादव, बादल, मोनू, आदि संविदा विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

By. ज्ञान प्रकाश, रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments