सिकन्दरपुर, बलिया।अचानक सड़क किनारे गड्ढे के संपर्क में आ जाने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
तहसील क्षेत्र के डकिंग गंज निवासी युवक रणधीर वर्मा (30) पुत्र रमाशंकर वर्मा शुक्रवार की दोपहर को अपने एक अन्य साथी अखिलेश वर्मा 16 पुत्र लल्लन वर्मा बेलसरी (क़ुर्हा)के साथ किसी कार्यवश बाइक द्वारा ग्राम सभा बेलसरी अंतर्गत क़ुर्हा जा रहे थे। वह जैसे ही देवकली चट्टी के समीप पहुंचे। कि अचानक इनकी बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जाकर असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों को घायलों को घायलवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया, जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अखिलेश वर्मा 16 को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि रणधीर वर्मा का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाज चल रहा है।
By-ज्ञान प्रकाश
0 Comments