Ticker

6/recent/ticker-posts

फूलों के शहर सिकन्दरपुर में होली त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न।



सिकन्दरपुर, बलिया। होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्र व कस्बा के सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति में स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेटी की एक बैठक की गई जिसमें मुख्य रूप से जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही,पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव मौजूद रहे।


शनिवार को बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने कहा कि होली के त्यौहार को सभी लोग मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से आपसी भाई चारे के साथ मनाए। अबीर का इस्तेमाल करें परंपरागत तरीके से लोगों से गले मिलकर होली मनाएं।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने कहा कि इको फ्रेंडली रंगों का इस्तेमाल करें किसी भी तरह के हानिकारक रंगों का इस्तेमाल होली खेलने के दौरान न करें पेंट कालिख जैसे चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। ऐसी होली तो बिल्कुल न खेल होली रंगों का त्योहार है यह त्यौहार प्रेम का संदेश देता है किसी भी तरह के मदिरा का सेवन करके होली का त्यौहार ना मनाएं। कहा कि त्योहार के दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी।

अंत में उन्होंने कहा कि सिकन्दरपुर फूलों का शहर है यहां पर गंगा जमुनी तहजीब देखी जाती है। इसलिए सभी आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार को मनाएं।

क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं पुलिस का जो भी सहयोग होगा हमारे यहां से दी जाएगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्धारित डिसएबल पर ही बजाने का निर्देश दिया।शासन के द्वारा जो मानक व ध्वनि तीव्रता तय की गई है उन्हीं पर ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने का निर्देश दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी द्वारा सभी डीजे संचालकों को नोटिस भी दी जा चुकी है। उत्तेजक तथा अश्लील गानों को बजाने से पूरी तरह से वर्जित किया है। 

जॉइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि त्यौहार रंगों का त्योहार है तेवर को आपस में मिलजुल कर प्रेम और सौहार्द पूर्ण तरीके के साथ मनाएं क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने के लिए पूर्ण तरीके से सतर्कता बरती जाएगी।
जॉइंट मजिस्ट्रेट ने नगर में बिजली पानी व साफ-सफाई को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी EO तथा नगर अध्यक्ष को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। पानी बिजली तथा साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्र वर्मा,भीष्म यादव, संजय जायसवाल, खुर्शीद आलम, फैजी अंसारी, बिहारी पांडे, प्रयाग चौहान,नजरुल बारी, लाल बचन प्रजापति, गौरीशंकर बर्मा, अहमद बाबू, घनश्याम मोदनवाल, जयराम पांडे, विनीत पांडे, वीरा यादव, राकेश यादव, कन्हैया कुमार, दद्दन पांडेय, राजू तुरहा, मुमताज मेंबर, इलियास कादरी मुन्ना बरनवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By-ज्ञान प्रकाश,रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments