Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन घायल

रिपोर्ट-नुरुलहोदा खान
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

सिकन्दरपुर बलिया मार्ग पर पंदह मोड़ के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से महिला समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

रविवार की दोपहर को जितेंद्र वर्मा 32 पुत्र राबचन निवासी करमौता, कंचन 30 पत्नी बबलू वर्मा ,अवनीश वर्मा 35 पुत्र श्याम राज वर्मा निवासी (कठौड़) एक ही बाइक से रतसड़ के किसी गांव में इलाज हेतु गए थे रतसड़ के किसी गांव में गए हुए थे।
वापसी के दौरान वह जैसे ही थाना क्षेत्र के पंदह मोड़ पर पहुंचे, उनकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अनीश की हालत खराब होता देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग पर बजाज एजेंसी के सामने अज्ञात वाहन के धक्के से सड़क किनारे चल रहा है साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

नगर के मोहल्ला मुडियापुर निवासी इसुफ़ 22 पुत्र स्व.शहबूब बजाज एजेंसी के सामने एक मोटर साइकिल की दुकान पर मैकेनिक का काम करता है, रविवार की दोपहर को वह साइकिल द्वारा मुड़ीयापुर अपने घर खाना खाने गया था। वापसी में वह जैसे ही अपने दुकान के समीप पहुंचा ,उसे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments