Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टरो को कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद की व्यवस्था नही




@इमरान खान/नुरुलहोदा खान,

सिकन्दरपुर,बलिया। कोरोना का कहर ऐसा की पूरी विश्व की हालत बिगड़ी हुई है जिसमे इस बीमारी में भी अपनी सेवा देने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर के समुचित कर्मचारियों व डॉक्टरो को कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद की व्यवस्था नही कर्मचारी व डॉक्टर 16 मार्च को  उपलब्ध 5 सेनेटाइजर व 200 थ्री लेयर मास्क लगभग 30 से 35 डाक्टरो व कर्मचारियों के बीच उपलब्ध हो पाया है
 उसके बाद आज तक दूसरी कोई खेप नही पहुँचाई गई जिससे वहां ख़ौफ़ बना हुआ है इसके वजह से विभाग के लोग मरीजो का इलाज तो कर रहे है लेकिन उसके बावजूद काफी सहमे हुए है क्योंकि मास्क लगभग प्रतदिन बदला जाना चाहिए और सेनेटाइज भी प्रतिदिन होना चाहिए लेकिन इन सब चीजों की कमी के वजह से ये काम नही हो पा रहा है आखिर  सवाल ये उठता है कि आखिर कब इन लोगो के जान के साथ  कब तक खिलवाड़ किया जाएगा कब स्वास्थ्य महकमा जागेगा और इन सारी चीजों की व्यवस्था करेगा।


Post a Comment

0 Comments