सिकन्दरपुर, बलिया। होली पर्व के मद्देनजर सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगर स्थित शगुन मैरेज हाल में आहूत की गईं, जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता नुरुलहसन थे।
बैठक में सर्व प्रथम कार्यकर्ताओं नें मुख्यअतिथि के समक्ष अपनीं अपनीं समस्याओं को रखा जिसपर गहनता से चिंतन मंथन किया गया।
शुक्रवार को हुवे इस बैठक में मुख्य अतिथि नुरुल हसन नें कहा कि संगठन से ही लड़ाई लड़ी जाएगी इस लिए संगठन व संगठित होने अतिआवश्यक है।
उन्होंने नें कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अपनें अंदर की कमियों को दूर करते हुए,आला कमान के आदेश पर जन विरोधी सरकार के खिलाफ हर लड़ाई में एक जुट होकर काम करनें जरूरत है।तथा नेताओं का भी यह दायित्व बनता है कि कार्यकर्ता के मान सम्मान का ख्याल रखें ।
कार्यकर्ताओं के लिए जब नेता मुसीबत के समय में खड़े नहीं होते तो थाने चौकी पर पैसा देकर काम निकालना पड़ता है। कहा कि कार्यकर्ता आपस में एक जुट होकर रहें कोई भी कार्यकर्ता किसी भी कार्यकर्ता के पीठ पीछे शिकायत न करें अगर कोई आपसी मतभेद है तो अपनें से वरिष्ठ नेता के समक्ष जाकर अपनीं बात कहें।
कहा कि कुछ लोग पीठ पीछे शिकायत करने वाले लोगों की बात सुनकर उनकी बात मानकर अपनें कार्यकर्ताओं का अनादर करते हैं,ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि हम सब आपस में एक परिवार की तरह है।आपसी मतभेद हर घर में होती है,इस लिए आपसी बात चीत से उनको सुलझा लेना चाहिए। अगर वरिष्ठ नेताओं को किसी कार्यकर्ता से शिकायत है तो उनको हक है कि एक गार्जियन के रूप में उस कार्यकर्ता से खुद बात करें तथा डांट फटकार कर समझाएं।
सभासदगण
सभासदों नें कहा कि सपा के किसी भी मेम्बर का काम नगर पंचायत सिकन्दरपुर में नहीं हो रहा, अगर काम नहीं होगा तो हम अपनें वोटरों को क्या जवाब देंगे। कहा गया कि कुछ सभासदों को तोड़ने का प्रयास भी होता रहता है।
पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी भीष्म यादव
पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्यासी भीष्म यादव नें कहा कि हम राजनीति घुस व पैसे की नहीं करते। अपने पार्टी के समस्त सभासदों से कहा कि आप ऐसा काम न करें कि आपके साथी सभासद आप पर शक करें। कहा कि जो भी काम करें पार्टी के नियम और दायरे में रहकर करें। कहा कि आप पूरे नगर में ऐसा माहौल बनाएं की आनें वाले विधानसभा चुनाव में आपके कस्बे से आपका विधयक प्रत्यासी यहां से कम से कम 6000 वोटों से आगे रहें। नगर पंचायत का चुनाव बाद में विधानसभा पहले, इस लिए आप लोगों को आज ही से कमर कसनें की जरूरत है। कहा किसी भी आपसी मतभेद को वरिष्ठ लोगों के सामनें रखकर बात को सुलझाएँ।
नगर अध्यक्ष खुर्शीद आलम
नगर अध्यक्ष खुर्शीद आलम नें कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं में अनुशाशन की भारी कमी देखी गई है बड़े छोटे का सम्मान नहीं इसको दूर करने की आवश्यकता है। कहा नगर पंचायत में हुई हार की समीक्षा करते हुवे,पार्टी की एकजुटता पर बल देने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि कमिया सभी के अंदर होती है। कहा बिना उच्च पदाधिकारियों से सलाह मशवरा किए कोई भी कार्यकर्ता कुछ भी कार्यक्रम कर रहा है वरिष्ठ लोगों से पूछते भी नहीं इस चीज को दूर करनें की जरूरत है।हमे आप के किसी भी काम से दिक्कत नहीं है,परन्तु कम से कम हमारे संज्ञान में यह बात होनी चाहिए बस।
कहा कि समाजवादी पार्टी सर्व धर्म को लेकर चलने का काम करती है इस लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें चाहे वो किसी भी जाति धर्म का हो। कहा कि संगठन में ही शक्ति है इस लिए संगठन को मजबूत रखें। विधान सभा चुनाव के लिए कमर कसने की बात कही। कहा कि सपा हर गांव घर शहर से जुड़ी है अगर कार्यकर्ता डोर 2 डोर (घर घर) जाकर लोगों से जन सम्पर्क बनाएंगे तो आप सपा के मेम्बर नगरध्यक्ष,हो या एम एल ए सबको जिताने का काम करेंगे। नगर पंचायत की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सभासद (मेम्बर) तारीख व समय तय करें कि धरना कब और कहां करना है यह मेरा वादा है कि पूरे जिले से पार्टी के वरिष्ठ लोग भी आएंगे।
अशोक रावत ,इरसाद मेम्बर,मुन्ना हाशमी, इलियास कादरी,राजनाथ,जितेश वर्मा, इमरान खान खन्ना,भोलू,राजकुमार,फूल मेम्बर,नादिर मेम्बर, मुन्ना हाशमी, अमित, वीरा यादव,राजनाथ मेम्बर,भोला सोनी,इरसाद मेम्बर,सलमान अंसारी, इमरान अंसारी आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
0 Comments