रिपोर्ट-आरिफ अंसारी
रसड़ा(बलिया)। कासिमाबाद मार्ग स्थित कटहुरा मोड़ के समीप सोमवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता अधिवक्ता को गोली मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल अधिवक्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहा उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा दो कारतूस एक जिंदा एवम एक खोखा बरामद किया। कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा निवासी भाजपा के पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह के भतीजा भाजपा नेता अधिवक्ता एवम पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ सिंह 50 वर्ष सोमवार को अपने बाइक से रसड़ा कचहरी आ रहे थे। बाइक सवार तीन बदमाश उनकी बाइक का पीछा करने लगे। कटहुरा मोड़ के समीप बाइक सवार बदमाशों को कट्टा निकालते देख अधिवक्ता त्रिलोकी सिंह बाइक खड़ा कर भागने का प्रयास किये तब तक खाई में गिर गये। उसके बाद बदमाशो ने तमंचा से त्रिलोकी सिंह पर फायर झोंक दिया जो गोली बाह में लग गयी। शोर मचाने पर आस पास के लोग दौड़ कर पहुचते तब तक बदमाश कट्टा फेक कर गाजीपर की तरफ भाग निकले। अस्पताल में अधिवक्ताओं एवम भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके से कट्टा बरामद कर घेराबंदी कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया परन्तु हमलावर भागने में सफल रहे। कोतवाल सौरभ कुमार राय ने बताया की घटना का बहुत जल्द ही पर्दाफास कर अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताक्ष की जा रही है। फोटो सहित
0 Comments