सिकन्दरपुर, बलिया। नगरा मार्ग पर बजरंग पी जी कालेज के समीप बहन के यहां होली मिलनें जा रहे युवक के बाइक से आवारा पशु के टकरा जानें से घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस नें शव को अपनें कब्जे में लेकर PM के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के नेहता गांव निवासी युवक राकेश कुमार राम (30) पुत्र विश्वनाथ राम मंगलवार की दोपहर बाद बाइक द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखनापार में अपनें बहन के ससुराल होली का शगुन लेकर जा रहा था। वह जैसे ही बजरं पी जी कालेज के समीप पहुंचा ।
अचानक उसके बाइक के सामने आवारा पशु आ गया जिससे उसकी बाइक टकराकर पलट गई तथा वह बाइक समेत सड़क किनारे खंभे से जाकर टकरा गया तथा गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया जबकि बाइक से टकराने के बाद आवारा पशु की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु
तत्काल अचेत अवस्था में राकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया,जहां पर गहनता से जांच के बाद डॉक्टर ने राकेश राम को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पहुंचे चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
मृतक राकेश छः बहनों का इकलौता भाई था।
मृतक राकेश अपनें पीछे पत्नी कंचन व तीन वर्षीय बेटा मोहित तथा 2 वर्षीय पुत्री कवली को छोड़ गया है। वही राकेश की मां व बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।
0 Comments