Ticker

6/recent/ticker-posts

उप मंडी सिकन्दरपुर के निर्माण हेतु भूमि चयनित कराए जाने के संबंध में कृषि उत्पादन मंडी समिति बेल्थरा रोड के सचिव ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को सौंपा ज्ञापन


@नुरुलहोदा खान

सिकन्दरपुर, बलिया।  कृषि उत्पादन मंडी समिति  बेल्थरा रोड के उप मंडी अस्थल सिकन्दरपुर के निर्माण हेतु उपयुक्त एवं निर्विवाद  भूमि चयनित कराए जाने के संबंध में कृषि उत्पादन मंडी समिति बिल्थरा रोड के सचिव ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को अवगत कराते हुए, पत्रक दिया। जिसमें उन्होंने मंडी निदेशक मंडी परिषद मुख्यालय के कार्यालय पत्रांक भुo आ0(उ0म0 सिकन्दरपुर)2020-1261 दिनांक 09-012020 अवलोकन करने की प्रार्थना की जो जिलाधिकारी बलिया को सम्बोधित है।तहसीलदार सिकन्दरपुर को का पत्र लिखा गया है संबोधित कर 

इस आशय का पत्र लिखा गया है कि सिकन्दरपुर में उप मंडी निर्माण हेतु मौजा सिवानकला परगना सिकन्दरपुर पूर्वी के अराजी नम्बर 1086 मि0 क्षेत्रफल 2.493 हे0 भूमि को कृषि उत्पादन मंडी समिति बेल्थरा रोड बलिया के नाम दर्ज कराने एवं भूमि की पैमाई आदि कराकर कब्जा दिलाने का आह्वान किया लेकिन, जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत महोदय के अनुमोदन के बाद भी उपनिदेशक (निर्माण)एवं उपनिदेशक (प्रशा0/विप0)मंडी परिषद आजमगढ़ को नहीं भेजा जा सका है।

पत्रक में उपजिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा गया है की आदेश होने पर कम से कम उप मंडी स्थल सिकन्दरपुर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा और यहां के किसानों को उसका लाभ मिलेगा।




Post a Comment

0 Comments