सिकन्दरपुर,बलिया। नगर के बडढा के शार्ट बॉउंड्री मैदान पर खेले जा रहे स्व राधिका देवी स्मृति क्रिकेट ट्राफी का फाइनल मुकाबले का उद्घाटन प्रेम मेडिकल के संरक्षक व समाजसेवी डॉ प्रेमनाथ श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सिकन्दरपुर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने टॉस को उड़ाकर मैच की शुरुआत कराई ।
यह फाइनल मैच मुकाबला मासुमपुर क्रिकेट क्लब व बडढा7 क्रिकेट क्लब के बीच हुआ । जिसमे मासुमपुर की टीम 3 विकेट से विजयी रही और इसके मैन ऑफ द मैच रहे राजा रहे गोल्डेन बैट के हकदार रहे मासुमपुर टीम के इमरान।
महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब किकोढा के वसीम को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 35 रन व 5 विकेट झटके उन्हें मोबाइल फोन देकर पुरष्कृत किया गया । विजेता टीम को ट्राफी देकर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने पुरष्कृत किया । इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सददाम,महामंत्री अमित,ओबेदुल्ला, नेहाल,जीशान,झुलमन,शाकिब,आकिब,पवन,सलीम, गुड़ु ,हासिम,राहुल,धीरज,दर्शिल,चित्रांश का काफी योगदान रहा टूर्नामेंट के संयोजक राकेश श्रीवास्तव (बंकू)ने सारे लोगो को टुर्नामेंट सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया अम्पारयिंग अरविंद पांडेय व एनामुल ने कराया ।
यह फाइनल मैच मुकाबला मासुमपुर क्रिकेट क्लब व बडढा7 क्रिकेट क्लब के बीच हुआ । जिसमे मासुमपुर की टीम 3 विकेट से विजयी रही और इसके मैन ऑफ द मैच रहे राजा रहे गोल्डेन बैट के हकदार रहे मासुमपुर टीम के इमरान।
महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब किकोढा के वसीम को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 35 रन व 5 विकेट झटके उन्हें मोबाइल फोन देकर पुरष्कृत किया गया । विजेता टीम को ट्राफी देकर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने पुरष्कृत किया । इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सददाम,महामंत्री अमित,ओबेदुल्ला, नेहाल,जीशान,झुलमन,शाकिब,आकिब,पवन,सलीम, गुड़ु ,हासिम,राहुल,धीरज,दर्शिल,चित्रांश का काफी योगदान रहा टूर्नामेंट के संयोजक राकेश श्रीवास्तव (बंकू)ने सारे लोगो को टुर्नामेंट सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया अम्पारयिंग अरविंद पांडेय व एनामुल ने कराया ।
0 Comments