रेवती,बलिया। रेवती पुलिस का सराहनीय कार्य,2 दिन से भूखे गरीब परिवार को हल्का इंचार्ज गजेंद्र राय ने अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंच बांटा राशन।
रेवती बलिया मुख्य मार्ग पर पेट्रो पम्प के समीप दो गरीब परिवार सड़क किनारे झोपड़ी में रहकर रोजाना बांस से बनें समान बनाकर [डलिया, दौरी, पंखा] बेचनें का काम करते हैं। लॉक डाउन के चलते धंधा बन्द हो जाने के कारण दो दिन से भुखमरी के कगार पर थे।
शोमवार की शाम को अपनें मातहतों के साथ गस्त के दौरान निकले हल्का इंचार्ज एस आई गजेंद्र राय व एसआई परमानंद त्रिपाठी को इस बात का जब पता चला तो तुरंत रेवती थाने द्वारा जन सहयोग से मिले समान [आटा ,चावल, दाल,नमक ,हल्दी ,मसाला ,माचिस,आलू] खाने पीने का सामान प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाया।
दो दिन से भूखे गरीब परिवार को राशन मिलते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई !
इस अवसर पर एस आई गजेंद्र राय नें कहा कि जन सहयोग से मिले सामानों के पहले हकदार इस तरह के गरीब परिवार ही हैं। तथा उन तक इन चीजों को पहुंचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
By-महेश कुमार
0 Comments