@नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर, बलिया। ईंट भट्ठे पर काम कर रहा मजदूर ट्रासे कोयला उतारते समय पांव फिसलने से नीचे गिर कर घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
शिवा 22 पुत्र झिरकु निवासी झारखंड स्थानीय मिर्जापुर चकिया के समीप स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता है, शोमवार की शाम को भट्ठा फूंकने के लिए ट्राली पर लादकर कोयला आया था जिसको उतारते समय उसका पांव फिसल गया जिससे वह नीचे गिर कर घायल हो गया। जबकि उसके एक अन्य साथी को मामूली चोटें आई । घटना के बाद उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments