Ticker

6/recent/ticker-posts

बल्ली पटरा के खुल जाने से प्लास्टर के काम में लगे मजदूर नीचे गिर कर घायल



@नुरुलहोदा खान

सिकन्दरपुर, बलिया। गृह निर्माण में प्लास्टर के काम में लगे मजदूर बल्ली पटरा के खुल जाने से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज स्थानीय CHC में चल रहा है।
क्षेत्र के बालूपुर रोड में स्थित किसी व्यक्ति के गृह निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसमें गुरुवार की दोपहर को घर में प्लास्टर का कार्य चल रहा था। गुरुवार की दोपहर प्लास्टर के कार्य में लगा बल्ली पटरा चानक खुल गया। जिससे उस पर बैठकर काम कर रहे चार मजदूर नीचे जमीन पर गिर पड़े तथा घायल हो गए।
घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया गया।
मजदूरों में सरल गुप्ता उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बनवारी गुप्ता, वीर बहादुर, मुरारी तथा हरेराम इन चारों मजदूरों का चिकित्सक द्वारा इलाज करके घर भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments