@आरिफ अंसारी
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया आत्महत्या का प्रयास,जिला पंचायत सदस्य संजय यादव की मध्यस्थता से बवाल हुआ शान्त
चिलकहर (बलिया) बुधवार के दिन क्षेत्र पंचायत कार्यालय चिलकहर का माहौल हंगामापूर्ण रहा जहां ग्राम पंचायत छिब्बी के ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व मे मनरेगा योजना से कराये गये पक्का कार्य का भुगतान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा न किये जाने से विक्षुब्ध होकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नें क्षेत्र पंचायत कार्यालय के पीछे लगे मोबाइल टावर पर चढ़ कर आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना के संबंध मे प्राप्त सूचना के अनुसार विकास खण्ड चिलकहर अन्तर्गत ग्राम पंचायत छिब्बी के प्रधान प्रतिनिधि श्री सिंह द्वारा अपने ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनान्तर्गत इण्टर लांकिंग सडक का निर्माण कराया गया था जिसका भुगतान अशोक कुमार खण्ड विकास अधिकारी द्वारा नही किया जा रहा था जिससे परेशान होकर विरोध स्वरूप ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कार्यालय के बगल में लगे मोबाईल टावर पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गए।
जिससे क्षेत्र पंचायत कार्यालय मे अफरातफरी मच गई और पच्चीसो ग्राम प्रधानों सहित सैकड़ों राहगीर एवं कर्मचारी इकट्ठा हो ग्राम प्रधान को नीचे उतरे का आग्रह करने लगे वही कुछ लोग अपने मोबाइल से इस दृश्य का फोटो एवं बीडीओ बनाने लगे।
ब्लाक कार्यालय मे भीड देख सपा युवा नेता एवं क्षेत्रपंचायत के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजय यादव भी पहुंच वहां का दृश्य देख हत्प्रभ हो गये।श्री यादव के अथक प्रयास एवं मानमनौव्वल करने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टावर से नीचे उतरे।इस प्रकार ब्लाक कार्यालय के पास घंटों चले हाईप्रोफाइल नाटक जिला पंचायत सदस्य की मध्यस्थता से समाप्त हो गया।
इस घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन और समाचार पत्रों के संवाददाता भी मौका पर पहुंच गये।कुछ लोग पुरा मामला कमीशन को लेकर हुए विवाद का परिणाम बता रहे थे।
0 Comments