रसड़ा (बलिया)नव सवेरा सेवा संस्थान के द्वारा बुधवार को ग्राम सभा प्रधानपुर मे एक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे संक्रमण से फैलने वाले रोग जैसे बुखार, खासी, जुकाम, फ्लू से कैसे बचा जाये, लोगो को बताया गया और कोरोना वायरस से बचने की जो सावधानियां है उससे लोगो को अवगत कराया गया,और संक्रमण से फैलने वाले रोगो के रोकथाम के लिए दवा का वितरण किया गया।
सेवा संस्थान के प्रबन्धक सूर्यकान्त यादव ने शिविर मे लोगो को बताया कि पूरा विश्व आज संक्रमण से फैलने वाले रोग कोरोना से डरा हुआ है,जिसकी कोई भी अभी दवा नही बन पाई है, बस सावधानी ही इसका बचाव है, हर ब्यक्ति खाना खाने से पहले साबुन से अपने हाथो को जरूर धोये,अधिक से अधिक गर्म पानी पीये,भीड भाड वाली जगहो पर कम से कम जाये, अपने पास रूमाल रखे और छीकते या खासते समय हमेशा रुमाल का प्रयोग करे।
इस मौके पर अमरनाथ राम, रवि निषाद, हरेराम निषाद, रमेश निषाद, उपेन्द्र निषाद रामजीत यादव, प्रदीप प्रजापति, रितेश यादव, राकेश प्रजापति,विक्की खरवार, मुनीब निषाद, रामजी निषाद, जगदंबा यादव, सुरेश राम, सोनू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे
@आरिफ अंसारी
0 Comments