सिकन्दरपुर।बलिया। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा तिलौली में जिला पंचायत निधि से बनने वाले आरसीसी रोड का मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश कुमार सिंह , उर्फ गुड्डू सिंह ने ससमारोह शिलान्यास किया ।
इस दौरान अपनें संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में जिला पंचायत निधि का महत्वपूर्ण योगदान है प्रत्येक गांव जो एक दूसरे से आज भी मिट्टी व खड़ंजे से जुड़े हुए हैं, को जिला पंचायत द्वारा पीच व सीसी रोड के माध्यम से जोड़ा जा रहा है । जिससे की एक भी गांव विकास कार्य से अछूता ना रहे । कहा कि आज भी कुछ ऐसे गांव है जो विकास व मुख्य मार्ग अछूते है जिनको जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है । लेकिन जरूरत है आम लोगो को भी जागरूक होने की जिससे कि अपनी बात को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा सके । इस दौरान शंभूनाथ तिवारी, देवेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह ,संदीप सिंह, चंदन सिंह, नंदलाल सिंह, रघुनाथ सिंह, पारसनाथ सिंह, विजय सिंह, उदय नारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे । अध्यक्षता प्रभुनाथ तिवारी व संचालन अमित सिंह ने किया ।
0 Comments