सिकन्दरपुर, बलिया। अचानक हुई बरसात के कारण यूपी-बिहार को जोड़ने वाले खरीद दरौली घाट पर आवागमन हुवा प्रभावित सिकन्दरपुर परफेक्ट मिशन संवाद अचानक शुक्रवार की भोर में बरसात होने से खरीद दरौली घाट पर आने-जाने वाले लोगों को काफी सारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा क्योंकि बालू के ऊपर रखे गए लोहे की प्लेटें तितर-बितर अवस्था में थी जैसे पहले थी वैसे आज भी थी लेकिन बरसात के कारण जो दो प्लेटों के बीच में जगह खाली होता है उसके अंदर चार पहिया वाहन के अटक जानें से आने जाने वाले दोनों तरफ के वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही थी।
घंटों बाद वाहनों का आना-जाना प्रारंभ हो पा रहा था राहगीरों ने बरसात में भीग कर फंसी हुई गाड़ियों को निकालने का काम किया दरौली गांव निवासी रामा शंकर पांडे ने बताया कि सुबह 8:00 बजे बलिया जाने के लिए मैं घर से चला और लंबी वाहनों की कतार के कारण घंटों आवागमन प्रभावित रहा जो गाड़ियां बीच में फंस जाती थी उस गाड़ियों के निकालने में घंटों समय लगता था वही खरीद गांव निवासी त्रिलोकी यादव ने बताया कि अगर जिस तरह से आज बरसात हुई है अगर 2 दिन हो जाए तो पीपा पुल के माध्यम से आवागमन ठप हो जाता है वैसे देखा जाए तो थोड़ी बरसात होने पर आवागमन पर प्रभावित हो जाता है और जनता परेशान हो जाती है।
0 Comments