सिकन्दरपुर(बलिया) अत्यधिक शराब के सेवन करने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग अचेत हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना क्षेत्र के हड़सर गांव में होली के दिन गांव निवासी हरिशंकर सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र नवाब सिंह ने गांव में बिक रहे शराब का हद से ज्यादा सेवन कर लिया जब
देर शाम को उन्होंने बोलना चालना बन्द कर दिया तथा अचेत हो गए तब परिवार वाले आनन-फानन में उन्हें अचेतावस्था में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए जहां पर चिकित्सक ने गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी घटना में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटवाचक गांव निवासी उदयनारायण 60 वर्ष की अत्यधिक शराब पीने के वजह से मंगलवार के दिन मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन उदयनारायण ने अत्यधिक मात्रा में शराब लिया था, जब दोपहर को वह अचेत हो गए तब उन्हें अचेत अवस्था मे परिजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए, जहाँ पर चिकित्सक ने जांच करनें के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
By-नुरुलहोदा खान,
0 Comments