सिकन्दरपुर, बलिया। मनियर मार्ग पर पैदल अपने घर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव निवासी युवक बिहारी पाल 25 पुत्र रामजनम पाल मंगलवार की शाम को स्थानीय बस स्टेशन से वापस अपने घर चेतन किशोर जा रहा था वह जैसे ही माना पुर मोड़ के समीप चेतन किशोर मोड़ पर पहुंचा कि अचानक सिकन्दरपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उसे पीछे से धक्का मार दिया जिससे वह वहीं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार युवक भी घायल हो गया तथा घायलवस्था में वहां से बाइक लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-ज्ञान प्रकाश
0 Comments