Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन का पांचवा दिन , रेवती पुलिस अनुपालन में जी जान से लगी



रेवाती। बलिया कोरोना वायरस (महामारी) से बचाने के लिए  प्रधान मंत्री द्वारा पूरे देश को 21 दिनों के लिए ,लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन का रविवार को पांचवा दिन रहा। जहाँ रेवती नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से ही थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ बराबर चक्रमण करते रहे और जगह - जगह पर लॉक डाउन का अनुपालन में शिथिलता देखते हुए लोगों को सख्ती भी किया गया। वहीं थाना प्रभारी शैलेश सिंह ने  माइक से बोलते हुए लोगों से अपील किया कि आप सभी लोग अपने - अपने घरों में चलें जाए। नहीं तो पुलिस को मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। मौके पर हल्का इंचार्ज दल - बल के साथ , एसआई गजेंद्र राय ,एसआई एस के पांडेय, एस आई परमानंद त्रिपाठी, एसआई माया शंकर दूबे, भी मौजूद रहे।

रेवती से महेश कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments