रिपोर्ट-आरिफ अंसारी
रसड़ा( बलिया)। नगर के डाक बंगला मे माननीय कांशीराम जी की 86 वी पुण्यतिथि मनाई गई। उनके कृतियों पर प्रकाश डालकर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प किया। अध्यक्षता देवराज एवम संचालन प्रवीण कुमार ने किया। इस मौके पर सरस्वती देवी, जावेद अहमद, अवधेश राजभर, हीरा राजभर, महेन्दर राजभर, सुजीत, प्रकाश भारती, लव कुश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। वही अमहर पट्टी उत्तर मनिया प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में भी कांशी राम जी की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता राजेन्द्र जी एवम संचालन सोमनाथ प्रसाद ने किया। इस नौके पर सुभाष राम, सतीश सिंह, मसूद अंसारी, शारदा भारतीय, गुडडु, गणेश सिंह, शिवजी, दीनानाथ, गणेश, शैलेश प्रताप सिंह, मुन्ना यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments