Ticker

6/recent/ticker-posts

वध हेतु ले जा रहे 8 गोवंशियों के साथ दो तस्कर चढ़े रेवती पुलिस के हत्थे।

 
बांसडीह,बलिया। बांसडीह तहसील अंतर्गत रेवती थाना क्षेत्र के कोल नाला पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में वध हेतु ले जा रहे 8 गौवंसियों के साथ 2 तस्कर पिकप समेत चढ़े रेवती पुलिस के हत्थे।

बुधवार की सुबह एसआई गजेंद्र राय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रेवती थाना क्षेत्र के कोल नाला के समीप सफेद रंग की पिकप महिंद्रा UP60AT 2903 से बध हेतु ले जाए जा रहा है।
जिस पर तत्काल तत्परता दिखाते हुए एसआई गजेंद्र राय अपने हमराही कांस्टेबल मुकेश तिवारी के साथ कोल नाला के समीप पहुंच गए। थोड़ी देर बाद ही तस्कर गाड़ी समेत वहां पहुंचे जिस को चारों तरफ से घेर कर उस पर लादे गए 4 गाय 2 बछिया तथा 2 बछड़ो समेत पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया तथा 2 तस्करों को भी धर दबोचा।
पकड़े गए दोनों तस्करों ने पूछताछ करने पर अपना नाम व पता विश्राम यादव पुत्र जगन्नाथ यादव ग्राम पडवार थाना गडवार तथा दूसरे ने राजू कुमार यादव पुत्र वंश बहादुर यादव ग्राम कुर्थिया थाना सुखपुरा बलिया के रूप में बतलाया है।
पुलिस नें दोनों के खिलाफ गो बध निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/8 तथा पशु कुरूर्ता अधिनियम 11 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

रिपोर्ट-महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments